वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गयाजी डैम के पास फल्गु नदी में स्नान करने के लिए गए एक बालक को यहां तैनात एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से डूबने से बचा लिया है। घटना गुरुवार की है। जिला प्रशासन की ओर से जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बालक नदी में स्नान करने गया था लेकिन वह डूबने लगा। जिसके बाद हो हल्ला मचा तो यहां तैनात एसडीआरएफ की टीम के सदस्य ने बालक को डूबने से बचा लिया। हालांकि इस नेक काम में डैम के पास रहे कुछ लोगों ने भी सहायता प्रदान की। जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। बालक स्थानीय बताया जा रहा है। लोग एसडीआरएफ की टीम की इस नेक काम के लिए साधुवाद दे रहे हैं कि उनकी तत्परता और कर्तव्यपरायणता से एक बालक की जान बच गई। हालांकि पूछताछ में बालक स्वयं को गया शहर के चाँदचौरा मोहल्ले का रहनेवाला बता रहा है, वहीं कुछ लोग कोरमा, चन्ना गांव का रहनेवाला बता रहे हैं।