न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया शहर के तुतवाड़ी मोहल्ला में एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन वाली कमरे में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। गया के फायर स्टेशन ऑफिसर ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम को रवाना कर दिया गया। आग बुझाने का काम चल रहा है। एटीएम मशीन को और उसमें रहे कैश को नुकसान पहुंचा हैं या नहीं के सवाल पर उन्होंने बताया कि टीम अभी रेस्क्यू में लगी हुई है, लौटकर नहीं आई है। इसलिए अभी नुकसान के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।


घटना मंगलवार सुबह की है। जब लोगों ने देखा कि यहां आग लगी है तो तुरंत इसकी सूचना लोगों ने फायर स्टेशन को दी। आसपास के लोगों की भीड़ में रहे लोगों ने बताया कि शायद आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। क्योंकि एटीएम के पास ही एक ट्रांसफर लगा हुआ है। शायद सुबह में आई तेज आंधी के कारण शॉर्ट सर्किट से भी आग लगी होगी।

Categorized in:

Aurangabad, Bihar, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: May 23, 2024