न्यूज शेयर करें

डुमरिया: हसनचक गाँव में स्थित आरम्भिक प्ले पब्लिक स्कूल, जो कन्या विवाह सोसाइटी द्वारा संचालित है, को सोमवार की रात्रि असमाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूल का ताला तोड़कर कम्प्यूटर, कुर्सी, टेबल सहित हजारों रुपए के समान को क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्रचार्य मनोरमा कुमारी के अनुसार, होली के अवसर पर विद्यालय दो दिन के लिए बंद था। इस घटना से विद्यालय के संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जो छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करता है।

इस घटना की सूचना डुमरिया थाना को दी जा चुकी है और पुलिस जांच में जुट गई है। समुदाय के लोगों और स्कूल प्रशासन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जल्द से जल्द दोषियों की पहचान और सजा की मांग की है।

इस तरह की घटनाएं न केवल संपत्ति के नुकसान का कारण बनती हैं, बल्कि यह बच्चों के शैक्षिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। समाज के इस तरह के तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

Categorized in:

Crime, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: March 26, 2024