न्यूज शेयर करें

फतेहपुर: सवेरा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति, गोपीमोड़ , फतेहपुर द्वारा मंगलवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सहकारी समिति के प्रतिनिधियों ने स्थानीय जीविका दीदियों के समक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। आगामी योजनाओं पर चर्चा की।

जीविका दीदियों जीविका गीत दीप प्रज्ज्वलित एवं स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीदियों ने जानकारी दी कि महिलाओं द्वारा संचालित स्वावलंबी सहकारी समिति ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य एवं पोषण, रोजगार, सामाजिक विकास, कृषि, पशुपालन, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आदि का करते हुए अनेक जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन से जोड़ने का प्रयास किया है। साथ ही कार्यालय का संचालन एवं एक वर्ष में लेनदेन करते हुए सामुदायिक ऋण परिक्रमण से मात्र 758000हज़ार से अधिक का लाभ भी अर्जित किया है। साथ संकल्प लिया कि अगले एक वर्षों में त्रिस्तरीय संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर कई जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किये। कई दीदियों ने जीविका के आने से जीवन में जो बदलाब आया उसे लोक गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। समूह से जुड़ कर आत्मविश्वास आया। आगे बढ़ने का मौका मिला। रोजगार का अवसर मिला। आज बिना संकोच बैंक हो या कोई कार्यालय जाते हैं। जीविका जिला कार्यलय से गए जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य ममट सर ने दीदियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरती लिए। उन्होंने दीदियों से सामुदायिक संगठनो के महत्त्व को बताया। उन्होंने कहा अपने संगठन को मजबूत बनाकर रखिए। सही लेखांकन कीजिए।, समय से लेन-देन कीजिए और कोई न कोई जीविकोपार्जन गतिविधि को अपनाकर आपको आगे बढ़ने का प्रयास कीजिए। उन्हें शिक्षा एवं स्वरोजगार के महत्व के विषय में बताया गया। उन्हें नारी शक्ति के महत्व के विषय में बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में सहकारी समिति की में जुड़े जीविका दीदियों प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जय कुमार पालित , प्रक्षिषण पदाधिकारी जयराम सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक इंचार्ज रंजन कुमार, विजेन्द्र कुमार आजाद,पिंकी कुमारी सामुदायिक समन्वयक, आरती कुमारी ,राजीव कुमार, शारदा कुमारी, नीरज कुमार, बबीता कुमारी,ममता कुमारी एसजेवाई एमआरपी मिथुन कु० पासवान .ललन कुमार, राकेश कुमार, पंकज पासवान. सुहाना मौसम कुमारी. संजय चौधरी, अंजू कुमारी कुमारराज , सुषमा कुमारी , रंजीत कुमार, चंदन कुमार , राजू कुमार सुरेंद्र कुमार संकुल संध के सभी सम्मानित जीविका कैडरों एवं अन्य लोगो ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

रिपोर्ट – मिथुन कुमार ,फतेहपुर

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 27, 2023