न्यूज शेयर करें

एनएचएआई और जिला प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

गुरूवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बेलागंज पहुंचे। जहां उन्होंने विगत एक सप्ताह पूर्व बेलागंज एनएच बाईपास पर सड़क दुर्घटना में हुई मां बेटे की मौत से पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने पीड़ित परिवार से मिलाकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। ज्ञात हो कि विगत एक सप्ताह पूर्व बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के बेलाडीह महादलित टोला की एक महिला और उसके बच्चे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मृत महिला बेलाडीह महादलित टोला निवासी नीति मांझी की बेटी थी। जो अपने मायके में हीं घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहती थी। घटना के दिन किसी काम से अपने एक साल का बच्चा प्रमोद कुमार को गोद में  लेकर सड़क के उस पार गई थी। लौटते समय सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई और मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम जीतन मरांडी राम मांझी से ग्रामीणों ने फोरलेन बाईपास पर एनएचएआई और जिला प्रशासन के मनमानी का आरोप लगाते हुए शिकायत किया। ग्रामीणों ने पूर्व सीएम से कहा कि एनएच अभी पूरी तरह बनकर तैयार भी नही हुआ है और एक दर्जन से अधिक लोगों की बलि ले ली। लोगों ने कहा कि बेलागंज निमचक रोड से  लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लाखों की आबादी प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से जुड़ते हैं। एनएचएआई के लापरवाही और मनमानी से उक्त जगह पर ओभर ब्रिज या अंडर पास नही बनाने से प्रखंड के पूर्वी भाग की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों के शिकायत पर पूर्व सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि एनएचएआई के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से बात कर जल्द हीं कोई संतोषजनक विकल्प निकाल लिया जायेगा।

Categorized in:

Bihar,

Last Update: March 7, 2024

Tagged in:

,