
(अजित कुमार बेलागंज) मेन बाबा कोटेश्वरनाथ के पास मेन-टिकारी सड़क मार्ग पर अनियंत्रित स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार-22वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गया। मृतक टिकारी थाने के सोवाल गांव के वीरेन्द्र राम के पुत्र अरविंद कुमार बताया जाता है। मेन थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक अपने भाई की साली को बाइक मखदुमपुर प्रखंड के बोकनारी गांव से छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच कोटेश्वरनाथ धाम के पास बस और बाइक की टक्कर हो गयी। घायल युवक अरविंद को मेन थाने की पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए बेलागंज स्थित सीएचसी केंद्र में लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक के परिजन लाश के पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए शव को अपने साथ लेते गए। वही घटना के लिए जिम्मेवार टिकारी के निजी स्कूलबस को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है।