न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को गया जंक्शन पर एक महिला यात्री का पैर पानी लेते वक्त वाटर बूथ के पास फिसल गया। यहां पर ड्यूटी पर रहे तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने शीघ्रता से मदद पहुंचाते हुए अस्पताल पहुंचाया। रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर तैनात बंदोबस्त पितृपक्ष मेला ड्यूटी प्रतिनियुक्ति पर आए हुए आरपीएफ स्टाफ व अधिकारी ड्यूटी के दौरान ट्रेन व यात्रियों को सुरक्षित पास कराने के दौरान देखा कि एक महिला यात्री सरिता देवी जिनको गया से पटना जाना था। प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर वाटर बूथ पर पानी ले रही थी। नल के पास गीला होने कारण चलते हुए अचानक फिसल गई और उनके पैर में मोच/चोट लग गई। जिससे इनकी मांसपेशियों में खिंचाव हो गया। उन्होंने बताया मौके पर आरपीएफ एवं सीआईबी के जवान शीघ्र कार्यवाही करते हुए महिला की मदद की। स्ट्रेचर एव ऑटो से परिजनों के कहने पर निजी अस्पताल तक पहुंचाया। जहां यात्री इलाजरत है। महिला यात्री गया शहर के बगेशवरी मोहल्ले की रहने वाली है। आरपीएफ की इस सहायता और सेवा के लिए पीड़िता के साथ रहे भाई सुनील कुमार और बहन पूनम देवी ने आरपीएफ को साधुवाद दिया।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 28, 2023