न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता

दिवंगत नेता की फ़ाइल चित्र

होली के दिन घायलावस्था में मिले टिकारी नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 के पार्षद शशिकांत कुमार उर्फ कुंदन का निधन शुक्रवार को इलाज के क्रम में हो गया। शशिकांत का इलाज पटना स्थित आईजीआईएमएस में चल रहा था। 26 मार्च को पार्षद शशिकांत टिकारी थाना क्षेत्र के रकसिया बाजितपुर मार्ग पर घायल अवस्था में मिले थे। शशिकांत का दायां पैर कट कर अलग था। उनके हाथ की कलाई भी कटे हुए थे व सिर में गंभीर रूप से चोट लगी थी। पहले शशिकांत का इलाज मगध मेडिकल में कराया जा रहा था जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। पटना में मौजूद साथी वार्ड पार्षद संदीप कुमार सिंह ने magadhlive को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सम्बंधित थाना द्वारा मृतक के भाई का बयान कलमबद्ध किया गया है। देर रात शव टिकारी पहुंचने की उम्मीद है। वार्ड पार्षद शशिकांत के निधन की खबर सुन मुख्य पार्षद अजहर इमाम, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, वार्ड पार्षद नीतीश कुमार, सोनू दुबे, अरशद आलम, प्रतिनिधि सुभय सिंह, धन्नू वर्मा सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि शशिकांत की पत्नी पूनम ने टिकारी थाना में जानलेवा हमला करने को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत की थी। पुलिस द्वारा शिकायत पर जांच करना भी मुनासिब नहीं समझी थी। पूनम द्वारा शिकायत में कहा गया था कि वह व उनका पति शशिकांत होली के अवसर पर अपने मायके सदोपुर जा रही थी। इसी क्रम में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद में उसके पति पर जानलेवा हमला किया गया और अर्धबेहोशी की हालात में झाड़ी में फेंक दिया गया। शोकाकुल परिजनों ने कहा कि पूनम की शिकायत के नौ दिन बाद यानी पार्षद के मौत वाले दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महज खानापूर्ति की है।