न्यूज शेयर करें
संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में आयोजित अयोध्या में भंडारे की तस्वीर

अयोध्या: अयोध्या धाम में चल रहे संत रामपाल जी महाराज के 24 घंटे खुले विशाल भंडारे ने पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस भंडारे में प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख लोग भंडारा ग्रहण कर रहे हैं। शुद्ध देशी घी से तैयार किये गए हलवा, पूड़ी, सलाद, रायता, बूंदी आदि सामग्री के साथ यह भंडारा न केवल भक्तों के लिए बल्कि सभी आगंतुकों के लिए खुला है।

इस ऐतिहासिक भंडारे की व्यवस्था को संत रामपाल जी महाराज के शिष्य निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। यह भंडारा 25 फरवरी से 26 मार्च तक एक महीने के लिए चलेगा। इस दौरान अयोध्या धाम बूथ नंबर 4 के पास टेंट सिटी में चल रहे इस भंडारे में पिछले 24 घंटे में 40 हजार से अधिक राम भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया।

हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु ,संत रामपाल जी महाराज के इस पहल को प्रसंशा कर रहे है। इस आयोजन को धार्मिक सद्भावना के साथ-साथ समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है। इस भंडारे के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने न केवल भक्ति की भावना को बढ़ाया है बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया है।

Categorized in:

Featured, National,

Last Update: March 9, 2024