न्यूज शेयर करें

न्युज डेस्क: भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को देश भर में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेल अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिससे रेलवे की संरचना और सेवाओं में व्यापक सुधार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का भी शुभारंभ करेंगे, जो देश के विभिन्न स्टेशनों के मध्य सेमी हाई स्पीड सेवाएं प्रदान करेंगी। इनमें मैसूर-डाॅ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरू, रांची-वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद- विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल और पुरी-विशाखापत्तनम शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, वंदे भारत एक्सप्रेस के चार मार्गों का विस्तार और दो अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर परिचालन का शुभारंभ भी किया जाएगा। यह कदम भारतीय रेलवे को और अधिक आधुनिक और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है।

तरूण प्रकाश ,पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक मिडिया को संबोधित करते हुए

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में इन परियोजनाओं और नई रेल सेवाओं के बारे में संवाददाताओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से रेलवे की क्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी, और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इस अवसर पर, प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाईन/कोचिंग डिपो, नई रेल लाईनों और इलेक्ट्रिक ट्रैक्सन सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्यों का भी शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के विभिन्न सेक्शनों और वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरकटियागंज में 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली वाशिंग पिट लाईन और कोचिंग कॉप्पलेक्स का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना रेलवे की सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इसी क्रम में, 5423 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर लिंक (137 रूट किमी) और 6309 करोड़ रुपये की लागत से 422 किलोमीटर लंबी नई लाईन/दोहरीकरण/आमान परिवर्तन/मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं का भी राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा।

आरा और मुजफ्फरपुर में 12 करोड़ रुपये की लागत से वाशिंग पिट लाईन का निर्माण, 1329 करोड़ रुपये की लागत वाली 04 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन, और पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के साथ-साथ 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का भी लोकार्पण किया जाएगा। ये सभी पहलें भारतीय रेलवे की सेवा और सुविधा को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास हैं।

इन परियोजनाओं के साथ, भारतीय रेलवे न केवल अपनी सेवाओं को उन्नत कर रहा है, बल्कि देश के विकास को भी एक नई गति प्रदान कर रहा है। यह नया युग भारतीय रेलवे के लिए एक नई उड़ान का प्रतीक है।

Categorized in:

National, Railway,

Last Update: March 10, 2024

Tagged in:

,