मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर जन औषधि केंद्र पर जन औषधि दिवस का आयोजन, मरीजों को दी गई सस्ती दवाओं की जानकारी

On: Saturday, March 8, 2025 10:05 AM

फतेहपुर: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर 7 मार्च को जन औषधि दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और आमजन को जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जन औषधि केंद्र से दवा खरीद रहे मोरहे के निवासी कृष्णा सिंह ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से यहां से दवाएं ले रहे हैं। खासकर शुगर की दवाएं उन्हें बाजार के मुकाबले बेहद कम कीमत पर मिल जाती हैं और इनका असर भी बेहतर होता है।

जन औषधि केंद्र के संचालक समर राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गया एडीसी के निर्देशानुसार इस केंद्र पर जन औषधि दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा, “जब 2020 में फतेहपुर में यह केंद्र शुरू हुआ था, तब जागरूकता की कमी के कारण बहुत कम लोग यहां आते थे। लेकिन अब, जन औषधि की विशेषताओं और सस्ती दवाओं की जानकारी मिलने के बाद, मरीज पहले इसी केंद्र पर आना पसंद करते हैं। वर्तमान में प्रतिदिन सैकड़ों लोग यहां से दवा खरीद रहे हैं।”

इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से अपील की कि वे महंगी ब्रांडेड दवाओं की बजाय सरकार द्वारा प्रमाणित सस्ती और प्रभावी दवाओं का उपयोग करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |