टिकारी संवाददाता: टिकारी के बेलहड़िया मोड़ स्थित किसान टॉकीज गोदाम में भीषण अगलगी की घटना घटी। घटना में विभिन्न व्यवसायियों के रखे बीस लाख की सम्पति जलकर राख हो गई। जानकारी हो कि वर्षों से बन्द पड़े किसान टॉकीज में मकान मालिक मो शाकिर द्वारा गोदाम बना दिया गया था व विभिन्न व्यवसायियों को किराया पर दिया गया था। बुधवार की दोपहर अचानक लोगो ने गोदाम से धुआं निकलता देखा। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची।
फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गोदाम के आसपास के मकान को किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ हालांकि गोदाम में रखे माल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार देवधरपुर मुहल्ला निवासी राजेन्द्र साव का दस लाख का पैक्ड स्नैक्स, बिस्किट इत्यादि, मो बबलू, मो शमशाद, मो शहाबु का दस लाख की लागत का कैरेट व अन्य सामान जलकर राख हो गये। अगलगी की घटना का कारण पता लगाया जा रहा है। फायर ऑफिसर ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।