

गया से होकर गुजरने वाली 12876 नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस में सफर के दौरान उड़ीसा की एक महिला यात्री की मौत ट्रेन में हो गई। गया जंक्शन पर ट्रेन जब आई तो गया रेल थाना की पुलिस ने शव को उतरवाकर आगे की कार्रवाई पूरी की। मृतका का नाम कंचनबाला सेनापति बताया गया है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सफर के दौरान यात्री कंचनबाला सेनापति की तबियत बिगड़ने की सूचना पर डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रेल चिकित्सक ने महिला के स्वास्थ्य की जांच के क्रम में उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब ट्रेन गया जंक्शन पर आई तो शव को उतरवाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया महिला यात्री कोच एस-9 में सफर कर रही थी।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल