
टिकारी संवाददाता: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अनुमण्डल शाखा टिकारी की बैठक रविवार को राज इंटर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमे कमेटी का पुनर्गठन किया गया और परैया के पत्रकार विजय सिंह को अनुमण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सदस्यों के चर्चा के बाद संगठन हित में कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुमण्डल अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह द्वारा कमेटी भंग करने के बाद नए सिरे से पदाधिकारियों का चुनाव कर पुनर्गठन किया गया। जिसमे विजय सिंह अध्यक्ष, धर्मेंद्र मिश्रा महासचिव और दीपक कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष सूर्यकांत सिंह द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई दी। बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से संगठन के विकास हेतु मासिक सदस्यता शुल्क लेने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला कमिटी के नीरज अम्बष्ट, अविनाश कुमार, नागेंद्र कुमार राही, जितेंद्र मिश्रा, संजय अथर्व, सुमित कुमार, सुदर्शन, पंकज सिन्हा, पप्पू कुमार, डी के यादव सहित अनुमण्डल के चारो प्रखण्ड के अधिकांश पत्रकार शामिल मौजूद थे। बैठक का संचालन धर्मेंद्र मिश्र ने की।