टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक शराब लेकर इलाके में आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कालेज मोड़ के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया।
जांच के दौरान, पंचानपुर की ओर से आ रही एक ऑटो को रोका गया। ऑटो में सवार युवकों के बैग की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड की कुल 15.630 लीटर शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार युवकों की पहचान चिरैली ग्राम निवासी विक्की कुमार और अन्दर किला निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।