
टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार बेस लाल यादव (2/6) का निधन मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान में हो गई। वे कई दिनों से ब्रेन हैमरेज के शिकार थे। पीएमसीएच में इलाजरत रहने के बाद वंहा से डिस्चार्ज होने पर घर पर रह रहे थे। मंगलवार की सुबह अचानक बेस लाल यादव की तबियत बिगड़ी गई और निधन हो गया। जिसके बाद उनका शव अलीपुर थाना परिसर लाया गया। जंहा बेस लाल यादव के पार्थिव शरीर को एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत आत्मा की शांति की कामना की।