न्यूज शेयर करें

रिपोर्ट अजीत कुमार ,बेलागंज

बेलागंज। थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना में चोरों ने बाजार स्थित प्रसिद्ध गायत्री मंदिर से कीमती आभूषण चुराए, जबकि दूसरी घटना में रैली गांव के चार किसानों के खेतों से समरसेबल मोटरें गायब हो गईं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गायत्री मंदिर में चोरों ने ग्रिल तोड़कर प्रवेश किया और शीशे का सुरक्षा बॉक्स फोड़कर मूर्ति से स्वर्ण की माला, मंगतिका और चांदी की छतरी चुरा ली। ये आभूषण स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों पहले चढ़ाए गए थे।

इसी रात, रैली गांव में चार किसानों के खेतों से चार समरसेबल मोटरें चोरी हो गईं। यह गांव में पिछले चार महीनों में तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें अब तक कुल मिलाकर लगभग डेढ़ दर्जन किसानों के समरसेबल मोटर चोरी हो चुके हैं।

किसानों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। एक प्रभावित किसान ने बताया, “हर बार पुलिस को लिखित शिकायत देते हैं, प्राथमिकी भी दर्ज होती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। पिछली चोरी के बाद मोबाइल डंप से चोरों की पहचान भी हुई थी, फिर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।” बेलागंज के थानाध्यक्ष ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा, “दोनों मामलों की जांच चल रही है। हम जल्द ही चोरों को पकड़ने की उम्मीद करते हैं।” उन्होंने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।

इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। कुछ निवासियों ने रात्रि गश्त के लिए स्वयंसेवक समूह बनाने का प्रस्ताव रखा है, जबकि मंदिर प्रबंधन समिति अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर विचार कर रही है। स्थानीय समुदाय अब पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है। ये घटनाएं बेलागंज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं।

Categorized in:

Crime, Gaya,

Last Update: June 26, 2024