न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

विज्ञापन

गया नगर निगम 2022 का चुनाव आप सभी को याद ही होगा। नहीं याद है तो बता दें कि 28 दिसंबर को ही वोट डालने का काम शहर की जनता ने किया था और अपने अपने वार्ड के पार्षद के साथ साथ मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिया था। अलग बात है कि जनता का फैसला दो दिन बाद आया था लेकिन मतदाताओं ने 28 दिसंबर को ही अपने जनप्रतिनिधियों को चुन लिए जाने का फैसला ईवीएम के जरिए सुना दिया था। मतगणना और जीत हार की घोषणा महज एक प्रक्रिया शेष रह गई थी जो 30 दिसंबर को पूरा हुआ था। एक साल पूरा होते ही गुरुवार (28दिसंबर) को बुलाई गई बोर्ड की बैठक पर ग्रहण लग गया। बैठक की कार्यवाही इसलिए नहीं शुरू हो पा रही थी कि नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा निर्धारित समय पर सदन में नहीं पहुंचीं थीं। पूरा सदन उनके आने का इंतजार कर रहा था। जब नगर आयुक्त पहुंचीं तब तक काफी देर हो चुकी थी। उनके अपने चैम्बर के पहुंचने के पहले ही बोर्ड के अध्यक्ष मेयर वीरेंद्र कुमार सदन से बाहर चले आए और उनके साथ कई पार्षद भी नगर आयुक्त के देरी से आने के कारण बैठक का बहिष्कार कर दिया। सदन के बाहर मीडियाकर्मियों को उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं। जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं लेकिन उनकी अनदेखी की जाती है। बैठक का बहिष्कार कर सदन के बाहर निकल आए वार्ड नं 15 के पार्षद दीपक कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की कोई सुनने वाला नहीं है। जनता का काम करने के लिए उन्हें चुना गया है पर यहां(निगम कार्यालय) कौन किसकी सुनता है। हालांकि जब नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा अपने चैम्बर में पहुंचीं तो उस वक्त करीब दोपहर के एक बजने वाला था। उन्होंने अपने स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण बैठक में शामिल नहीं सक पाने की जानकारी सदन में मौजूद लोगों दीं। हालांकि सदन में उपनगर आयुक्त मौजूद थे जिन्हें बैठक की कार्यवाही के लिए अधिकृत किया गया परंतु मेयर के सदन में नहीं रहने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। देखा जाए तो बोर्ड की बैठक के दो दिन पहले 26 दिसंबर को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई थी। जिसमें कई एजेंडों पर सहमति बनी थी। उसके बाद बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। एक पार्षद ने कहा कि जब बैठक स्वयं अध्यक्ष ने बुलाई थी तो उन्हें सदन में मौजूद रहना चाहिए था लेकिन वे स्वयं सदन से बाहर चले गए तो बैठक की कार्यवाही कैसे शुरू हो सकती थी।

Categorized in:

Bihar,

Last Update: December 30, 2023

Tagged in:

,