देवब्रत मंडल
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, गया क्रमांक-01 में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ का सजीव प्रसारण किया गया जिसे विद्यालय के लगभग 650 बच्चों एवं 30 शिक्षकों के साथ कुछ अभिभावकों ने भी देखा। इस कार्यक्रम का सजीव(लाइव) प्रसारण किया गया। सभी बच्चों को इस कार्यक्रम को दिखाया गया। इस कार्यक्रम के समाप्त होने पर बच्चों ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा इस प्रकार के प्रसारण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। साथ ही विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में किया गया। जो कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित हुआ। विदाई समारोह की शुरुआत प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता और के. के. मेटारिया, रुखसाना बानो तथा विद्यालय के कप्तान के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न खेलों द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों के तनाव को दूर करने का प्रयास हुआ। अपने उद्बोधन में प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने बच्चों को परीक्षा मेंं सफलता के लिए आशीर्वचन देते हुए जीवन में वास्तविक सफलता का अर्थ समझाते हुए बताया कि असली सफलता दूसरों के लिए कुछ अच्छा कर सकने की योग्यता होती है अर्थात अपने लिए तो सभी जीवनयापन कर लेते हैं लेकिन अगर आप दूसरों की प्रसन्नता का कारण बन सके तो आप सफल हैं। इसके पूर्व शिक्षकों ने 12वीं के छात्रों को परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश तथा उनके साथ बिताए समय को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रज्ञा कुमारी ने किया।