
गया। अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत अंतर्गत टेउसा, डिहुरी, नरावट एवं चकरा पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।शिविर की नोडल पदाधिकारी सरिता कुमारी ने बताया कि इस विशेष शिविर का उद्देश्य वंचित समुदायों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान निम्नलिखित प्रमाण पत्रों एवं लाभों का वितरण किया गया:
- जन्म प्रमाण पत्र – 15
- राशन कार्ड – 11
- लेबर कार्ड – 8
- वृद्धा पेंशन – 6
- कन्या उत्थान योजना – 7
- पारिवारिक लाभ – 1
- जॉब कार्ड – 18
रोजगार सेवक मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि इच्छुक महिला एवं पुरुष मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक लोग पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। शिविर में उपस्थित टेउसा के किसानों ने भूमि हीन किसानों का बैंक ऋण माफ करने की मांग सरकार के समक्ष रखी। किसानों ने कहा कि कृषि कार्य में लगे भूमिहीन परिवार आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, जिन्हें राहत मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम गोपाल कुमार, सीओ दिलीप कुमार, रोजगार सेवक मुजफ्फर हुसैन, मुखिया अरुण यादव, पंचायत सेवक सतेन्द्र सिंह, विकास मित्र मुकेश मांझी, उपमुखिया उमेश मांझी, 20 सूत्री सदस्य बैजनाथ चौधरी, वार्ड सदस्य कुलदीप कुमार चौधरी, लखन चौधरी, दीपक गुप्ता, अरविंद मांझी, शंकर मांझी, शांति देवी, बुगली देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।