देवब्रत मंडल

जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय गया में तैनात होमगार्ड के जवान कन्हैया प्रसाद के सेवानिवृत्ति होने पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अरविंद कुमार दास ने होम गार्ड जवान को माला पहनाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में लोगों का आना जना लगा रहता है. व्यक्ति के द्वारा किये गये कार्य ही यादगार हो जाते हैं।
मौके पर कार्यालय कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार, हारून रशीद, विकास कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, उदय कुमार, अनिल कुमार एवम अंगरक्षक राणा कुमार, होमगार्ड सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
सभी कर्मचारियों ने विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होमगार्ड कन्हैया प्रसाद के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की।