टिकारी संवाददाता: पैक्स चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित तीन अध्यक्षों मे दो लोगों ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज आनंद ने निर्विरोध निर्वाचित पूरा के पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ लड्डू शर्मा और मुसी के पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। पूरा पैक्स से नीरज कुमार अध्यक्ष पद से लगातार दूसरी और निर्विरोध पहली बार निर्वाचित हुए हैं। वंही मुसी पैक्स से सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष पद से लगातार तीसरी बार और निर्विरोध दूसरी बाद चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। पूरा पैक्स अध्यक्ष ने निर्विरोध निर्वाचन पर बताया कि यह जीत हमारी नही वल्कि मतदाताओं और पंचायत वासियों के स्नेह और प्यार की जीत है।
पूरे कार्यकाल में सबों के आशा व उम्मीद पर खरे उतारूं और समय पर किसानों के अनाज की खरीदारी तथा खाद उपलब्ध करा सकूं यही प्रयास रहेगा। वंही तीसरी बार निर्वाचित मुसी के पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत की जनता ने दो बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने का मुझे गौरव प्रदान किया है। इसके अलावे एक बार मनोनीत अध्यक्ष का भी अवसर प्रदान किया है। पंचायत के किसानों को सहकारिता का लाभ दिलाना हमारा प्रथम प्रयास रहेगा। दोनो के निर्विरोध निर्वाचित होने पर पंचायत वासियों सहित अन्य दर्जनों लोगों में उन्हें बधाई दी है।