टिकारी संवाददाता: आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीयूईटी-पीजी-2025 के माध्यम से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के 28 स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रही है । सीयूएसबी और सीयूईटी-पीजी-2025 में भाग लेने वाले अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) द्वारा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने सीयूएसबी में नामांकन के लिए अभियर्थियों से प्राप्त उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से एलएलएम (एक वर्षीय) कार्यक्रम की सीटों की संख्या पहले की 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दी है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पाठ्यक्रमों और पात्रता मानदंडों के बारे में विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 08 फरवरी, 2025 को या उससे पहले https://cuetpg.ntaonline.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पेन ने बताया कि पाठ्यकर्यों के विवरण सीटों की संख्या सहित इस प्रकार है; एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स (45), एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), एमएससी लाइफ साइंस (45), एमएससी जियोलॉजी (45), एमए / एमएससी जियोग्राफी (45), एलएलएम (50), एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स (45), एमएससी स्टैटिस्टिक्स (45), मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (45), एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), एमएससी फिजिक्स (45), एमएससी केमिस्ट्री (45), एम. फार्मा (फार्मास्यूटिक्स – 15), एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), एम.कॉम. (45), एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन, एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45), एमए सोशियोलॉजी (45), एमएसडब्ल्यू (45), एमए इकोनॉमिक्स (45), एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), एमए हिस्ट्री (45), एमए इंग्लिश (45), एमए हिंदी (45), एमएड (63) तथा एमपीएड (40)।
उप कुलसचिव सह शैक्षणिक और परीक्षा कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को https://cuetpg.ntaonline.in/ पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करना आवश्यक है। भारत के परीक्षा केंद्रों में आवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक) सामान्य के लिए 1400 रुपये, ओबीसी-एनसीएल / जनरल-ईडब्ल्यूएस /- के लिए 1200 रुपये एससी/एसटी/थर्ड जेंडर के लिए 1100/- और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 1000/- रुपये। अतिरिक्त टेस्ट पेपर (प्रति टेस्ट पेपर) की फीस सामान्य के लिए 700/- रुपये और अन्य श्रेणियों के लिए 600/- रुपये है। भारत के बाहर के परीक्षा केंद्रों के लिए दो पेपर तक के लिए आवेदन शुल्क 7000/- रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 3500/- रुपये है | 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) की ऑनलाइन (सीबीटी) परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच पूरे देश में और एनटीए द्वारा निर्धारित विदेशों के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें। किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार admission@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या 9472979367, 0631-2229512, 2229513, 2229514, 2229515 तथा 2229518 पर कॉल भी कर सकते हैं
Breaking news
- सीयूएसबी के 28 पीजी कार्यक्रमों में 1158 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- प्रतियोगिता में सफल बच्चे हुए पुरस्कृत, नशामुक्त थीम पर बना पंडाल बना आकर्षण का केन्द्र
- नवयुवक क्लब बारा ने जीपीएल टूर्नामेंट के ट्राफी पर जमाया कब्जा
- मां मनोकामना दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया, महाआरती में शामिल हुए भक्तगण
- गया-किउल रेलखंड दोहरीकरण परियोजना पूरी: संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन
- एम्बुलेंस पलटने के बाद ईएमटी की हत्या मामले में पुलिस दबिश से घबराकर दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
- Tikari: अगलगी की घटना में एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख
- महाकुंभ की अव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी और बिहार के हक की अनदेखी पर सांसद अभय कुमार सिन्हा का तीखा हमला