
टिकारी संवाददाता: अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी के समीप बुधवार को एक फिजियोथेरपी सेंटर का शुभारंभ हुआ। जिसका अस्पताल उपाधीक्षक डा. विश्वमूर्ति मिश्रा ने गणमान्य अतिथियों के बीच फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ ही सेंटर संचालक को शहर के प्रथम फिजियोथेरेपी सेंटर खोलने के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में फिजियोथेरपी चिकित्सा पद्धति का एक आवश्यक अंग है। फिजियोथेरेपी से बिना किसी साइड इफेक्ट के कई बीमारियों का इलाज संभव है। मौके पर सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डा. अमित नारायण रघु ने लोगो को थेरेपी की विधि एवं सेंटर में स्थापित उपकरणों के कार्य और लाभ की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में डा. हरेंद्र नारायण सिंह, डा. शंभु चौधरी, डा. रघुवंश मिश्रा, अभय कुमार सिन्हा, पिंक राज चक्रवर्ती, नारायण मिश्रा, प्रो राजन सहित कई गणमान्य अतिथि व लोग उपस्थित थे।