फतेहपुर प्रखंड के भारे पंचायत के बाराटांड़ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अनुज कुमार (19) के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बिट्टू कुमार (23) का हालचाल लेने के लिए भी विधायक ने उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बिट्टू के बेहतर इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों और डॉक्टरों से बातचीत की और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
ज्ञात हो 23 दिसंबर 2024 को बाराटांड़ गांव के निवासी अनुज और बिट्टू एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी गोपी मोड़ के समीप एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अनुज की इलाज के लिए गया ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई, जबकि बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज रांची में चल रहा है।
विधायक कुमार सर्वजीत ने अपने दौरे के दौरान भारे पंचायत का भ्रमण किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद महेंद्र यादव, पूर्व मुखिया टुनटुन पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष बिंदी यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन पासवान, और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।