वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिच्छा गांव में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) दीपक कुमार के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी बिच्छा निवासी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य नामजद और दो दर्जन अज्ञात आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित जेई दीपक कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया था, जिसमें कई नामजद और अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को मीटर रीडिंग के दौरान जेई दीपक कुमार के साथ हुई मारपीट के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उन्हें लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से मारा गया और जातिसूचक गालियां दी गईं। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का इंतजार है। इस घटना को लेकर प्रशासन पर दोषियों को जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है।