
टिकारी संवाददाता: सोमवार को मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने टिकारी किला का भ्रमण किया। आयुक्त श्री मीणा गया मुख्यालय से निर्वाचन कार्य को लेकर टिकारी होते अरवल जा रहे थे। जाने के क्रम में श्री मीणा टिकारी किला के खंडहर का भ्रमण किया। मौके पर मौजूद टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार व अन्य स्थानीय लोगो ने श्री मीणा को किला के इतिहास की जानकारी दी। किला के विभिन्न जगहों का भ्रमण कर श्री मीणा अरवल के लिए रवाना हो गये।