देवब्रत मंडल
शुक्रवार को गया यार्ड ड्यूटी में तैनात प्र. आ. चंद्रिका सिंह एवं प्र. आ. हृदयानंद यादव ने दुर्गियाना एक्सप्रेस से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। गया आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गश्ती व अपराधिक निगरानी के क्रम में 12358 DN (दुर्गियाना एक्सप्रेस) यार्ड में बहुत ही धीमी गति से निकली तो निकलने के पाश्चात्य कि.मी. 471/27- 29 के मध्य दो लावारिस बैग पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना मिलने पर ड्यूटी ऑफिसर उनि जावेद एकबाल मौके पर पहुंचे।
बैग की तलाशी लेने पर आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में 136 अदद अंग्रेजी शराब 8PM प्रत्येक पैकेट 180ml का कुल 24.480 लीटर सभी उत्तर प्रदेश निर्मित बरामद हुए तथा ग्रे रंग के पिट्ठू बैग में 30 अदद अंग्रेजी शराब आफ्टर डार्क ब्लू, प्रत्येक बोतल 180ml का कुल 05.400 लीटर सभी उत्तर प्रदेश निर्मित तथा 06 अदद अंग्रेजी शराब ब्लैक डॉग प्रत्येक बोतल 180ml का कुल 01.080 लीटर सभी उत्तर प्रदेश निर्मित बरामद हुए। उन्होंने बताया दोनों बैग से कुल 30.96 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुए। अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया। उप निरीक्षक जावेद एकबाल के लिखित शिकायत पत्र के आधार पर जीआरपी गया में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज की गई है। जप्त शराब की बाजार मे कीमत तो काफी मानी जाती है लेकिन सरकारी तौर पर इसकी कीमत ₹22,980 आंकी गई है।