देवब्रत मंडल
डीडीयू मंडल में मंगलवार को रेलवे ने एक बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बिना टिकट और अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस मेगा ड्राइव के तहत डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ और जपला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक फोर्ट्रेस चेकिंग की गई। अभियान में मंडल के सभी स्क्वाड, टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक और अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
किन रूट्स पर हुई गहन जांच?
इस अभियान में बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया जैसे व्यस्त रेल खंडों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को निशाना बनाया गया। प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की भी गहन जांच की गई। बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ पाए गए यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया।
शाम 6 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, डीडीयू मंडल में 1714 बिना टिकट या अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे कुल 8 लाख 73 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। गया जंक्शन पर भी यह अभियान जोर-शोर से चला, जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम), मुख्य टिकट निरीक्षक (सीआईटी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें शामिल रहीं। अभियान के दौरान सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच की गई और यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया। मंडल मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। डीडीयू मंडल ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें। साथ ही, अन्य यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखने की सलाह दी गई है।