
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखण्ड अंतर्गत मुसी ग्राम स्थित रामगढ़ टोला में सोमवार की देर रात्रि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें गांव के दो घर जलकर राख हो गया। घटना में कई मुर्गी जलकर मर गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पंसस अमन कुमार ने बताया कि हरदेव मांझी के घर में देर रात शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से कच्चे मकान में आग लग गई। जिसके बाद पड़ोसी संजय मांझी का घर भी आग के चपेट में आ गया। घटना के बाद किसी घर में सो रहे लोग भागकर अपनी जान बचाई और मवेशी को घर से बाहर निकाला। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में घर में रखे एक लाख से अधिक की सम्पति जलकर राख हो गई। पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने सीओ एवं एसडीओ से पीड़ित दोनो परिवार को घटना में क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा और राहत सामग्री प्रदान करने की मांग की है।