न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया-डीडीयू रेलखंड पर कटारी रेलवे ओवर ब्रिज के पास
ट्रेन की चपेट में आने से दो नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। घटना मंगलवार अल सुबह की है. मृतकों की पहचान कर ली गई है। दोनों गया जिले के चाकन्द की रहने वाली थी। जो अपने परिवार के साथ करीमगंज, कटारी हिल में एक परिवार के साथ आई हुई थी। एक की उम्र 5 वर्ष, जबकि दूसरे की उम्र सात वर्ष है। रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बच्ची सुबह में खेलते हुए रेल लाइन पर आ गई। जो किसी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया शव को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार की सुबह कटारी रेल ओवरब्रिज से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इन दोनों की लाशों को देखा, जिसकी सूचना आरपीएफ तक पहुंची। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचे। रेल पुलिस ने शवों की पहचान कराने के बाद आगे की कार्रवाई की।