देवब्रत मंडल
मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बोधगया थाना अन्तर्गत रामपुर गाँव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के कई बोतलें बरामद की है। गया जिले के सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रिय रंजन ने बताया छापेमारी के क्रम में अभियुक्त सतिया देवी, पति गुंजन माँझी एवं मुन्ना कुमार, पिता ललन यादव रामपुर निवासी को करीब 135 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि शराब बालू में भी छिपाकर रखी गई थी। उन्होंने बताया आरोपियों के घर के सामने मकान बनाने के लिए ईंट, छरी और बालू रखा हुआ था। इसी बालू के ढेर के नीचे प्लास्टिक के बारे में बंद कर कई बोतल विदेशी शराब रखी गई थी। जिसे बल के जवानों ने बालू के अंदर से बोरे में छिपाकर रखी हुई शराब की कई बोतलें निकाला।
इसके अलावा कई और गुप्त स्थान पर छिपकर रखी गई विदेशी शराब के कई कंपनियों के बोतलें बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा शराब की खरीद बिक्री की जाती है। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया अग्रेतर कारवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में सअनि अंजनी कुमार, चन्दन कुमार ठाकुर सशस्त्र सैप बल व गृहरक्षक शामिल थे।