न्यूज शेयर करें

✍️ दीपक कुमार

बिहार सरकार ने राज्य के सभी राशनकार्ड धारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। अब आपके राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवानी होगी। इसका मतलब है कि आपके राशन कार्ड के सभी सदस्यों की पहचान और वेरिफिकेशन डिजिटल तरीके से होगा। अगर आप इसे नहीं करवाते हैं, तो आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है।

चंदन शास्त्री (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ,फतेहपुर,गया)

फतेहपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन शास्त्री ने इस बारे में बताया की बिना रुके एवं बिना परेशानी के राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए अपने राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) करवाना अनिवार्य है। केवाईसी राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का होना चाहिए। जिस भी सदस्य का केवाईसी पूरा नहीं हुआ है, उस सदस्य का राशन मिलना बंद हो सकता है। इसलिए अपने राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का केवाईसी स्टेटस पहले चेक करें और अगर किसी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ हो तो उसे अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर अपडेट जरूर करवा लीजिए।

राशन कार्डधारी को ekyc के लिए क्या करना होगा ?

POS मशीन में अगर आपके नाम के आगे (Not verified) शो करता है तो आपको ekyc करना जरूरी है।
Ekyc सफल हो जाने पर pos मशीन में इस प्रकार से मैसेज दिखेगा।

राशन दुकान से राशन कार्ड की केवाईसी करवाने के लिए सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर राशन दुकान में जाइए। वहां राशन डीलर के लॉगिन आईडी से राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों को बायोमैट्रिक के जरिए केवाईसी करवा सकते हैं। अगर परिवार में शामिल ऐसे बच्चे है जिनका अभी तक आधार में बायोमैट्रिक पहचान अपडेट नही हुआ है तो इसे शीघ्र ही कराकर राशन दुकान में राशन कार्ड के लिए ekyc करवा सकते है। अगर आपके परिवार के सदस्य बिहार से बाहर है तो वे भी अपने नजदीकी राशन दुकान में जाकर ekyc करवा सकते हैं।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: May 24, 2024