
टिकारी संवाददाता: अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकारी में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त एक चिकित्सक सहित आठ स्वास्थ्यकर्मियों को सामुहिक रूप से विदाई दी गयी। कार्यक्रम में जिन लोगों को विदाई दी गई उनमें डाक्टर अशोक कुमार सिंह, एएनएम चिंता देवी, वृंदा देवी, श्रीमणि देवी, परिवार कल्याण कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार, असिस्टेंट वीरेंद्र कुमार, परिचारी सुदर्शन पासवान एवं सिद्धनाथ प्रसाद का नाम शामिल है। विदाई समारोह में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक विश्व मूर्ति मिश्रा, डाक्टर सुभाष कुमार, डा. रशीद इकबाल, डाक्टर नितिका शर्मा, हेल्थ प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा, फार्मसिस्ट जनार्दन कुमार मधुकर सहित अस्पताल एवं पीएचसी में पदस्थापित सभी एएनएम, जीएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।