
टिकारी संवाददाता: पंचानपुर गोह मुख्य मार्ग में रानी बिगहा के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से दो लोगो की मौत के साथ तीन लोग घायल हो गये। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बेलागंज थानाक्षेत्र के दरगाई बिगहा ग्राम निवासी उदय यादव के 20 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार एवं पंचानपुर थाना क्षेत्र के पड़डिया ग्राम निवासी सिधेश्वर यादव के 17 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई। घायलों की पहचान को लेकर कोई जानकारी नही मिली सकी है। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि डायल 112 की टीम द्वारा वाहन दुर्घटना में घायल हुए पांच लोगों को अनुमण्डल अस्पताल लाया गया था। जिनमे से दो लोगो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन लोगों की गंभीर हालत में मगध मेडिकल अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा दोनो शव की पहचान और पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजनों को रविवार को सौंपा दिया गया। पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी है।