
रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को पटना-किऊल-गया एवं गया-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे की संरक्षा और यात्री सुविधाओं का जायजा लेना था। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट), रेल पुलों और स्टेशनों पर मौजूद सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को संरक्षा पर विशेष ध्यान देने और बेहतर यात्री अनुभव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्टेशनों का गहन निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में श्री सिंह ने अशोकधाम, शेखपुरा और नवादा स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की। साथ ही यात्री सुविधाओं और संरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का जायजा
गया स्टेशन पर महाप्रबंधक ने पुनर्विकास के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और समयसीमा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।