पूर्व मध्य रेलवे में 66 आरपीएफ निरीक्षकों का हुआ तबादला
देवब्रत मंडल
गया जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश का स्थानांतरण धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में किया गया है। अब वे धनबाद जंक्शन आरपीएफ पोस्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के डीडीयू मंडल में अजय प्रकाश एकमात्र ऐसे निरीक्षक रहे हैं, जिन्होंने गया जंक्शन पर अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदान की और लगातार तीन बार महानिरीक्षक (IG) एवं महाप्रबंधक (GM) अवार्ड से सम्मानित किए गए।
पूर्व मध्य रेलवे के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने उनके बेहतरीन कार्य अनुभव को ध्यान में रखते हुए धनबाद जंक्शन की जिम्मेदारी सौंपी है।
66 आरपीएफ निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर मुख्यालय से 66 आरपीएफ निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। इस फेरबदल में डीडीयू मंडल के कई अधिकारी शामिल हैं।
डीडीयू मंडल में प्रमुख तबादले:
- बनारसी यादव – गढ़वा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी से अब गया जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बनाए गए।
- विनोद कुमार सिंह – रफीगं778है8भी ji 8g ugg f65ज पोस्ट प्रभारी से समस्तीपुर मंडल (DSCR) में स्थानांतरण।
- राम सुमेर – बरकाकाना सीआईबी इंस्पेक्टर से अब रफीगंज पोस्ट प्रभारी।
- राम विलास राम – डेहरी-ऑन-सोन पोस्ट प्रभारी को एक वर्ष का सेवा विस्तार।
- हरे कृष्ण ठाकुर – गया सीआईबी इंस्पेक्टर से सोनपुर मंडल स्थानांतरित।
- पंकज कुमार यादव – डीडीयू सीआईबी इंस्पेक्टर से समस्तीपुर मंडल स्थानांतरित।
- अरविंद कुमार सिंह – किउल जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी से बेगूसराय जंक्शन भेजे गए।
- नथुन मांझी – डीडीयू/DSCR में सेवाएं देने के बाद समस्तीपुर स्थानांतरित।
सभी स्थानांतरित अधिकारी जल्द ही अपने नए कार्यस्थल पर योगदान देंगे।