देवब्रत मंडल

सोनपुर मंडल के नारायणपुर अनंत यार्ड के प्वाइंट नं. 67 के पास मैकेनिकल रेक के 04 वैगन के अवपथन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है । परिचालन के पुनर्बहाली हेतु सोनपुर, समस्तीपुर एवं बरौनी से एआरटी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस घटना के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से तथा कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

देखें वीडियो

वीडियो

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 17.09.2024 को अमृतसर से खुल चुकी गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते ।
  2. दिनांक 18.09.2024 को पटना से खुल चुकी गाड़ी सं. 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते ।
  3. दिनांक 17.09.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुल चुकी गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते ।
  4. दिनांक 17.09.2024 को अम्बाला कैंट से खुल चुकी गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी के रास्ते ।
  5. दिनांक 18.09.2024 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल का परिचालन शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते ।
  6. दिनांक 18.09.2024 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते ।
  7. दिनांक 18.09.2024 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते ।
  8. दिनांक 18.09.2024 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा-सीतामढी-रक्सौल-सिकटा के रास्ते ।
  9. दिनांक 17.09.2024 को डिब्रूगढ़ से खुल चूकी गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा-सीतामढी-मुजफ्फरपुर के रास्ते ।
  10. दिनांक 18.09.2024 को सहरसा से खुल चूकी गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढी-रक्सौल-सिकटा के रास्ते ।
  11. दिनांक 18.09.2024 को दरभंगा से खुल चूकी गाड़ी सं. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर-बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते ।
  12. दिनांक 17.09.2024 को काठगोदाम से खुल चूकी गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाध एक्सप्रेस का परिचालन शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते ।
  13. दिनांक 16.09.2024 को बांद्रा टर्मिनस से खुल चूकी गाड़ी सं. 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढी-दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते ।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 18.09.2024 को भागलपुर से खुल चुकी गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जा रहा है तथा समस्तीपुर से ही यह गाड़ी सं. 13420 बनकर भागलपुर के लिए खुलेगी ।
  2. दिनांक 18.09.2024 को समस्तीपुर से खुल चुकी गाड़ी सं. 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दुबहा में किया जा रहा है तथा दुबहा से ही यह गाड़ी सं. 05506 बनकर समस्तीपुर के लिए खुलेगी ।
  3. दिनांक 18.09.2024 को समस्तीपुर से खुल चुकी गाड़ी सं. 55121 समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर का आंशिक समापन नारायणपुर आनंत में किया जा रहा है ।
Share.

I am the founder of the Magadh Live News website. With 5 years of experience in journalism, I prioritize truth, impartiality, and public interest. On my website, you will find every news story covered with depth and accuracy. My goal is to ensure that the public receives authentic information and their voices are empowered. For me, journalism is not just a profession but a responsibility towards society. Magadh Live is your trusted news platform.

Exit mobile version