देवब्रत मंडल
गया जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं गया जिला बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटिज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में जिला स्तरीय पैरा गेम्स ट्रायल 2025 आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन डॉक्टर ए.एन. अंजूम, रीता रानी प्रसाद (अध्यक्ष), अशरफ अली (सचिव), पारितोष पंकज (संयुक्त सचिव सह गया जिला मिडिया प्रभारी), राजेश कुमार (सचिव, दिव्यांग सिटिंग वॉलीवॉल), डॉ. महेन्द्र प्रसाद वर्नवाल, निरज कुमार, निरंजन सिंह (शेरघाटी अनुमण्डल खेल-कूद प्रभारी) सतीश कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। गया जिला के सभी प्रखंडों के साथ-साथ भागलपुर जिला से भी दो दिव्यांग खिलाड़ी खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए।
स्टाइल में 100 मीटर, 200 मी, 50 मी, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो आदी खेलों में खिलाड़ियों ने अपना जोश और जज्बा दिखाया। डिस्कस थ्रो एफ 42 ग्रुप में विकास पांडे गोल्ड मेडल, मो० शमीम सिल्वर मेडल, शॉट पुट थ्रो एफ 42 ग्रुप जितेंद्र कुमार, गोल्ड मेडल राहुल कुमार सिल्वर मेडल एवं सुधीर कुमार ब्रोंज मेडल, शॉट पुट थ्रो एफ 56 जहाँगीर आलम गोल, रंजन कुमार सिल्वर, मो० अखलाक ब्रोंज, जैवलिन थ्रो एफ 42 जितेन्द्र कुमार गोल्ड, राहुल कुमार सिल्वर और शमीम आलम ब्रोंज के साथ-साथ दौड़ में अमीत कुमार, मो० सार्जन 200 मीटर दौड़, रामानुज कुमार, समीर, आशिष 100 मीटर दौड़, उची कूद में मो. सारजन आदि ने सफलता प्राप्त किया। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय पैरा गेम्स 2024-25 में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय चयनित खिलाड़ियों को अगामी राष्ट्रीय गेम में खेलने का मौका मिलेगा।