देवब्रत मंडल
गया: गया व्यवहार न्यायालय के चार वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निधन के बाद गया बार एसोसिएशन द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यायालय का कार्य स्थगित रखा।
गया बार एसोसिएशन के केंद्रीय हॉल में आयोजित शोकसभा में चारों अधिवक्ताओं को एकसाथ श्रद्धांजलि दी गई। इनमें अधिवक्ता शीला कुमारी, रामजी प्रसाद, प्रमोद कुमार वैद्य और पूर्व वार्ड पार्षद तथा सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह शामिल थे। सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि अधिवक्ता शीला कुमारी का निधन 6 फरवरी को हुआ था, जबकि अधिवक्ता रामजी प्रसाद का निधन 23 जनवरी, प्रमोद कुमार वैद्य का निधन 4 जनवरी और अजय कुमार सिंह का निधन 1 जनवरी को विभिन्न कारणों से हुआ था।
गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन के सदस्यों और पदधारकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “यह एक दुखद समय है। हमारे साथी अधिवक्ताओं के निधन से हम सभी गहरे दुखी हैं। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”
शोकसभा के बाद गया व्यवहार न्यायालय का कार्य स्थगित कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने इस निर्णय का समर्थन किया और दिवंगत सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
गया बार एसोसिएशन ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उन्हें इस दुखद समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।