देवब्रत मंडल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2024 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था, परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु अपर समाहर्ता राजस्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ज़िला परिषद सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 आगामी 15 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 23 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए गया जिला अंतर्गत कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें गया सदर अनुमंडल अंतर्गत 45, शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09, टिकारी अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 5, नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि गया जिला के अंतर्गत पड़ने वाले चारों अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा जिन थानों के अंतर्गत परीक्षा केंद्र अवस्थित है। उनके थाना अध्यक्ष परीक्षा केंद्रों के आस पास भर्मणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न होना आवश्यक है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया जा रहा है। उन्होंने केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई भी वीक्षक या कर्मी मोबाइल फोन परीक्षा के दौरान अपने पास नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास किसी प्रकार का आपत्तिजनक उपकरण परीक्षा केंद्र के भीतर पाए जाते हैं, तो उन्हें नियमानुसार दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता एवं मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध है। अपने सुविधा अनुसार छात्र छात्राएं चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाहन 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाहन 9:00 तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली परीक्षा प्रारंभ होने के समय 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराहन 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हर परीक्षा भवन में अनिवार्य रूप से दीवार घड़ी लगाना अनिवार्य है।
परीक्षा में कुल 79139 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें  39520 छात्र एव 39619 छात्राएं शामिल होंगे।
सदर अनुमंडल में 39520 पुरुष परीक्षार्थी एव 16602 महिला परीक्षार्थी, शेरघाटी में 12422 महिला परीक्षार्थी, टेकारी में 6785 परीक्षार्थी एव खिजरसराय में 3810 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी/ फ्रिस्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे। और इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का प्रयोग करेंगे। परीक्षा केंद्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिटपुर्जे जो आदि की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस या महिला केंद्राधीक्षक द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी महिला परीक्षा केंद्र में गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थाई छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाए और परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी की जाए तथा तलाशी के दौरान पुरुष वीक्षक उस कक्ष में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि स्थापित किया गया है। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहे इसके लिए केंद्राधीक्षक फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर पर आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करने हेतु 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 16 जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 24 गश्ती दल दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी, 63 वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी, 122 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेंच पर 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। किसी भी परिस्थिति में 2 परीक्षार्थी से अधिक नहीं बैठाया जाएगा। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि। टॉयलेट का साफ-सफाई रखेंगे। साथ ही पेयजल की व्यवस्था रखेंगे एवं सभी परीक्षा कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई भी फोटो कॉपी की दुकाने खुली नहीं रहनी चाहिए।
मैट्रिक परीक्षा के अवसर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष संख्या 0631- 2222253 है। इसके सम्पूर्ण प्रभार में वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी हैं।
अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। फ्रिस्किंग में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक अपने स्तर से सभी कर्मियों को आई कार्ड प्रदान करें। सारे कर्मी परीक्षा के दौरान आई कार्ड पहने रहेंगे। उन्होंने सारे मजिस्ट्रेट को आई कार्ड में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों में छात्रों के संख्या के अनुरूप बेंच एवं डेस्क उपलब्ध करावे। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन सभी बस स्टैंड टेंपो स्टैंड तथा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के समीप पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस उपलब्ध करावे ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या ना रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाने का निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दिया जा सके। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त स्थानों पर सीट प्लानिंग की सूची चिपकाए ताकि परीक्षार्थियों को आसानी से उन्हें सीट की जानकारी मिल सके।
उप विकास आयुक्त ने मैट्रिक परीक्षा 2024 के अवसर पर गया जिले के सभी छात्र छात्राओं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्भीक होकर परीक्षा में शामिल होकर अच्छे तरीके से सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए गया जिला का नाम रोशन करें।
बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता लोक शिकायत, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शस्त्र शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

Share.

I am the founder of the Magadh Live News website. With 5 years of experience in journalism, I prioritize truth, impartiality, and public interest. On my website, you will find every news story covered with depth and accuracy. My goal is to ensure that the public receives authentic information and their voices are empowered. For me, journalism is not just a profession but a responsibility towards society. Magadh Live is your trusted news platform.

Exit mobile version