फतेहपुर प्रखंड के धरहरा कलां पंचायत के युवा समाजसेवी और लोकप्रिय युवा नेता छोटू यादव ने आज जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अपनी कर्मठता और सेवा भावना के लिए पहचाने जाने वाले छोटू यादव ने राजनीति में कदम रखते हुए एक नई शुरुआत की है।
सदस्यता ग्रहण के दौरान छोटू यादव ने कहा, “जन सुराज पार्टी की नीतियां और विचारधारा आम जनता के विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस पार्टी के साथ जुड़कर समाज के हर वर्ग की समस्याओं को हल करने के लिए काम करूंगा।”
छोटू यादव ने अपने क्षेत्र में कई सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों का विश्वास जीता है। वे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। जन सुराज पार्टी के साथ जुड़ने के बाद उनके धरहरा कलां पंचायत के युवाओं में उत्साह का माहौल है।