न्यूज शेयर करें

बिहार में शराबबंदी कानून के लागू हुए करीब सात साल हो गए। इस बीच शराब पीने से मौत की खबरें आती रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के चरोखरी पंचायत के सिमराटांड गांव से आया है। जहां एक व्यक्ति की मौत कथित तौर पर शराब पीने से हो गई है। मृतक मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुलसीडीह गांव का निवासी बताया गया है। जिसका नाम रामवृक्ष यादव उर्फ सिपाही बताया गया है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ ग्रामीणों के साथ आपसी विवाद के निबटारे के लिए तुलिसडीह गांव के कुछ लोग सिमराटांड़ गांव आए थे। जहां पंचायत हुई। पंचायत ने अपने फैसले में दोनो पक्ष के ऊपर दो-दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया। उसी जुर्माने की राशि से शराब मंगाई गई।

मृतक के घर के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़
कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष, फतेहपुर, गया
“पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।”
कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष, फतेहपुर, गया

मृतक के साथ में रहे बोधल यादव का कहना है कि पंचायत के बाद जुर्माना के पैसे से मंगवाई गई शराब सब मिलकर पी रहे थे। जिसमें रामबृक्ष भी था। पीने पिलाने के क्रम में ही रामवृक्ष यादव बेहोश होकर गिर गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा फतेहपुर थाने को सूचना दी गई। जबकि मृतक के भाई कैलू यादव का कहना है कि उसके भाई की मौत संदेहास्पद है। फतेहपुर थाने की पुलिस शव को बरामद करने मृतक के घर आई। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताने या कहने की स्थिति में है। दो लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गई है। जिससे पूछताछ की जा रही है। दोनों के बारे में बताया गया कि वही दो लोग हैं जो पंचायती के वक्त वहां मौजूद थे।