देवब्रत मंडल

नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से विंटर सोल्जर अभियान के तहत माँ तारा मंदिर किरानी घाट के पास गरीबों के बीच कंबल बांटे गए। ट्रस्ट के संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने कहा संस्था की टीम के द्वारा बेहतर क्वालिटी के कंबल खुले में या सड़कों पर रहने वाले ज़्यादा से ज़्यादा गरीब लोगों के बीच दान करने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया लगभग 250 कंबल बांटे गए। इस मौके पर राहुल शर्मा, रणजीत कुमार, अंकुश कुमार, धीरज बरनवाल, फिरोज खान, मोहम्मद आसिक, स्वाति बरनवाल, सोनाली कुमारी, ममता देवी, रुन्नी कुमारी, रीता देवी, सुषमा पंडित, सागर बर्मन, नेहाल कुमार बिट्टू, शंभू कुमार गुप्ता, सृष्टि प्रियदर्शनी, शाजिया जरीन, आभा किसकु, नेहा कुमारी, प्रिया रिशु, अंकुश कुमार, कुंदन कुमार और आलोक कुमार एवं अन्य सहयोगी मौजूद थे।