
टिकारी संवाददाता: टिकारी ब्लाक रोड एमएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जगदेव विचार मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. मुंद्रिका प्रसाद नायक ने कहा कि जगदेव प्रसाद सदैव समाज में समता व समृद्धि कायम रखने के लिए संघर्षरत रहे। उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज के शोषित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिन्होंने इज्जत और रोटी दोनों की लड़ाई एकसाथ लड़ी थी।
सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नही चलेगा उनका प्रसिद्ध क्रांतिकारी नारा के साथ विचार और सिद्धांत था। जगदेव प्रसाद समाज के सच्चे मसीहा और गरीबों की आवाज थे। इस अवसर पर एक स्वर से बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की आवाज बुलंद की गई। कार्यक्रम को कमलेश कुमार कमल, अधिवक्ता विजय कुमार, शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, कवींद्र सिंह, राजदेव दांगी, अनिल प्रसाद दांगी, सिद्धनाथ सिंह, पोखन कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया।