न्यूज शेयर करें
विज्ञापन

जिला पुलिस के दवाब के आगे आखिकार नक्सलियों ने घुटने टेक दिए और चार दिन पहले अपह्रत कर ले गए मुंशी शहबाज को बांकेबाजार के क्षेत्र में छोड़ गए। जिला पुलिस अपनी इस सफलता को लेकर काफी उत्साहित है। पुलिस के आला अधिकारी बाँकेबाजार थाना पहुंच कर नक्सलियों द्वारा मुक्त किए गए मुंशी शहबाज से तमाम जानकारी लेने में जुटे हैं। सभी के सभी अपह्रत से पूछताछ में जुटे हैं। अपह्रत मुंशी के छोड़े जाने की पुष्टि एसएसपी आशीष भारती ने की है। उन्होंने बताया कि अपह्रत को बाँकेबाजार के बाँकेधाम से जिला पुलिस ने एसटीएफ और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से रिकवर कर लिया है।
कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के इंजीनियर अमरेंद्र ने बताया कि मुंशी को पुलिस ने रिकवर कर लिया है। उन्हीने बताया कि कम्पनी में काम करने वाले सहयोगी इंजीनियर अनिल कुमार बाँकेबाजार में किराए के मकान में रहते हैं। रात 8 बजे शहबाज सीधे अनिल के कमरे पर पहुंच गया। उस देखते ही अनिल अचंभे में पड़ गया। शहबाज से अनिल ने पूछा तो उसने बताया कि नक्सली बाँकेधाम के पास छोड़ गए। वहां से पैदल आपके घर तक आ गए। यह सुनते ही अनिल ने पुलिस को शहबाज के मिलने की सूचना दी। तत्काल प्रभाव से मौके पर पुलिस पहुंची और शहबाज को अपने साथ लेकर तेजी से चली गई है।

इधर शैल कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक शैलेन्द्र सिंह ने मुंशी शहबाज को छोड़े जाने की भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शहबाज के छोड़े जाने कम्पनी को बड़ी राहत मिली है।
गौरतलब है कि बीती 24 दिसम्बर की रात को नक्सलियों ने लुटुआ के असुराइन में नदी पर पुल बना रहे शैल कान कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के तीन आदमियों को किडनैप कर लिया था। लेकिन दो आदमी को उसी रात जंगल में छोड़ दिया था और शहबाज को अपने कब्जे में रख लिया था। साथ ही शहबाज को छोड़े जाने के एवज में 30 लाख रुपये की लेवी की मांग कन्स्ट्रक्शन कम्पनी से की की थी। साथ ही 24 घण्टे के अंदर लेवी नहीं दिए जाने की स्थिति में शहबाज को मार दिए जाने की धमकी भी नक्सलियों ने दी थी। इस घटना के बाद से जिला पुलिस ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन और सम्भावित ठिकानों पर दिन रात दबिश देने में जुटी थी। साथ ही हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी थी। पुलिस के इस एक्शन को देख नक्सली घुटने टेक दिए और अपह्रत को छोड़ गए। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही चैलेंजिंग टास्क था। आफ्टर आल पुलिस सफल रही।

Categorized in:

Crime, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 30, 2023