
मोहड़ा प्रखंड के राजगीर-तिलैया मुख्य मार्ग स्थित सारसु हॉल्ट के पास शनिवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा, जिसका एक पैर कटा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची अतरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहले पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने मृतक के फोटो के आधार पर उसकी पहचान नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सुंदरवन गांव निवासी तुलसी मांझी के 22 वर्षीय पुत्र तुफान मांझी के रूप में की।
थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि तुफान मांझी अपने ससुराल से लौट रहा था, जब किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।