न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के गोवर्द्धन विहार कॉलोनी अनुप नारायण सिंह के घर में अज्ञात अपराधियों ने करीब दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर आराम से चलते बने। हालांकि चोरों की गतिविधियां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि 14 जून की खाना खाकर 11 बजे दरवाजा बन्द करके अपने AC कमरे की पति पत्नी सो गए। उन्होंने पुलिस को बताया है कि रात्री में करीब 2 बजे मेरी पत्नी मंजू रानी की नींद खुली तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया। दरवाजा नही खूलने किराएदार को फोन किया तो उन लोगे का भी दरवाजा बंद बाहर से बंद कर दिया गया था। तब उन्होंने अपने अधिवक्ता विन्देश्वरी प्रसाद मूहल्ला निवासी को दूरभाष पर फोन किया। स्थिति से अवगत कराया। तब उनका बेटा अजीत कुमार एवम सोनू कुमार बाउंड्री वाल से कूद कर फस्ट फ्लोर के किराएदार के घर का दरवाजा खोला। उसके बाद मेरे फ्लैट का दरवाजा खोला गया। पाया कि पीछे की सीढी तरफ का ताला गायब पाया गया तथा छोटा बेटा के रूम का दरवाजा खुला था। जब रूम में प्रवेश किया तो छोटी बहु का आलमीरा का ताला तोड़ कर खुला हुआ है। अलमीरा के लॉकर से सारा सामान गायब है। साथ ही पत्नी का छोटा लगभग 25 ईंच का बक्सा भी कमरा से गायब है।

पुलिस को उपलब्ध कराया सीसीटीवी कैमरे का फुटेज

चोरी की घटना के बाद बिखरे पड़े सामान

पुलिस को उपलब्ध कराए गए  CCTV कैमरा का फुटेज में पाया गया है कि साइड के बाउंड्री से कूदकर फ्रंट के सीढी से तीन-चार चोर चेहरा ढक कर ऊपर कि ओर  चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद 2.18 बजे रात्री में
दक्षीणी पूर्वी कॉर्नर से चार चोर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद 112 नं. डायल कर पुलिस को सूचित किया गया। उस समय घर पर आकर मुआयना कर सपुलिस की टीम चले गई। मुहल्ला के कुछ व्यक्तियों द्वारा सूचना दिया गया कि बक्सा एएवं उसमें रखा हुआ कुछ सामान बिखरा पड़ा है। तब हमलोग जाकर देखे कि बक्सा और बिखरा पड़ा सामान उन्हीं का है।

चोरी गये सामानों की सूची

कंगन 1 जोड़ी, (40 ग्राम)
मंगलसुत्र 1 (15, ग्राम)
पायलचांदी 10 जोड़ी, (kg)
नथुने 5 (10 ग्राम)
कान का 1 जोड़ी बाली, 4 टॉप,  झूमका (40 ग्राम)
विदुआ 5 जोडी
अंगुठी – 2 (10 ग्राम)
नाक का 10 सेट (110 ग्राम)
गला सेट-1 (20 ग्राम)
टिका 1 (15 ग्राम)
कपडा, बर्तन, आभूषण आदि।
उन्होंने बताया है कि करीब 10 लाख की चोरी गए सामान की कीमत है

Categorized in:

Bihar, Crime, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: June 23, 2024