न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

पिछले दिनों छपरा में दो अधिवक्ताओं पिता पुत्र की हत्या की घटना को लेकर गया बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से अलग रहने की घोषणा की है। हत्या की घटना को लेकर गया के अधिवक्ताओं ने गहरी चिंता जताई है। एसोसिएशन के प्रभारी सचिव नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि 18 जून को सारे अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। इस आशय की जानकारी गया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक पत्र के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 18 जून को गया बार एसोसिएशन के सेंट्रल हॉल में सुबह 7:30 बजे शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुरोध किया गया है कि 18 जून यदि कोई अधिवक्ता किसी वाद(केस) की सुनवाई में उपस्थित नहीं होते हैं तो किसी तरह का दंडात्मक कार्रवाई का आदेश न पारित किया जाए।
प्रभारी सचिव नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि छपरा बार एसोसिएशन के दो विद्वान अधिवक्ता पिता और पुत्र राम अयोध्या यादव और सुनील कुमार यादव की निर्मम हत्या अपराधियों के द्वारा 12 जून को न्यायालय जाने के क्रम में कर दी गई थी।