देवब्रत मंडल
गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मैदान के पास शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डेल्हा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घायल युवक को इलाज के लिए एएनएमएमसीएच, गया भेजा। घायल की पहचान बंटी के रूप में हुई है, जिसकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस उपाधीक्षक-02 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। नगर पुलिस उपाधीक्षक-02 स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल एवं तकनीकी टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया। पुलिस तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के जरिए अपराधियों की पहचान में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। गया में इस गोलीकांड की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पूरी तत्परता से जांच में जुटी हुई है।